भारत बॉर्डर पर शांति, पाकिस्तान के पीछे से खेल... चीन की चाल पर अमेरिकी रिपोर्ट में चौंकाने वाले दावे

पेंटागन की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चीन LAC पर भारत से तनाव कम करना चाहता है, लेकिन पाकिस्तान को J-10C जेट व JF-17 जैसे हथियार देकर दबाव की नीति को मजबूत कर रहा है. अरुणाचल को 'कोर इंटरेस्ट' मानता है. चीन की दोहरी रणनीति से भारत को सतर्क रहना चाहिए.

Advertisement
ये है चीन और पाकिस्तान द्वारा विकसित JF-17 फाइटर जेट. (File Photo: Getty) ये है चीन और पाकिस्तान द्वारा विकसित JF-17 फाइटर जेट. (File Photo: Getty)

शिवानी शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (पेंटागन) की 2025 की सालाना रिपोर्ट में चीन की सैन्य गतिविधियों का विस्तार से जिक्र है. अक्टूबर 2024 में भारत और चीन ने LAC पर बचे हुए टकराव वाले इलाकों से सेनाओं को पीछे हटाने पर सहमति जताई. इससे सीमा पर तनाव कुछ कम हुआ है. लेकिन पेंटागन का कहना है कि चीन का मुख्य उद्देश्य भारत को अमेरिका से ज्यादा करीब आने से रोकना है. चीन चाहता है कि भारत-अमेरिका के रणनीतिक रिश्ते मजबूत न हों.

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत ने समंदर में किया पनडुब्बी से बैलिस्टिक मिसाइल का सीक्रेट परीक्षण, जानिए K-4 की ताकत

अरुणाचल प्रदेश पर चीन का पुराना दावा

रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि भारत और चीन के बीच भरोसे की कमी अभी बरकरार है. पुरानी सीमा घटनाओं की वजह से रिश्तों में पूरा बदलाव मुश्किल है. खासकर अरुणाचल प्रदेश को चीन अपना कोर इंटरेस्ट मानता है. इसे वह ताइवान और दक्षिण चीन सागर की तरह गैर-बातचीत वाला मुद्दा समझता है. इससे भारत की संप्रभुता पर सीधा सवाल उठता है.

यह भी पढ़ें: आकाश-NG... जो मिसाइलें 'ऑपरेशन सिंदूर' में पाकिस्तान में दागी थी भारत ने, आ गया उससे भी खतरनाक वर्जन

पाकिस्तान को चीन का बड़ा हथियार सपोर्ट

पेंटागन ने पाकिस्तान के साथ चीन के सैन्य संबंधों पर भी गहरी चिंता जताई है. 2020 से अब तक चीन ने पाकिस्तान को 36 J-10C लड़ाकू विमान दिए हैं, जो पाकिस्तानी वायुसेना को काफी मजबूत बना रहे हैं. इसके अलावा दोनों देश मिलकर JF-17 फाइटर जेट बना रहे हैं. पाकिस्तान को चीनी ड्रोन, नौसेना के जहाज और अन्य हथियार भी मिल रहे हैं. दिसंबर 2024 में दोनों देशों ने आतंकवाद विरोधी संयुक्त अभ्यास भी किया.

Advertisement

भविष्य में पाकिस्तान में चीनी ठिकाने?

रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि पाकिस्तान भविष्य में चीनी सैन्य ठिकानों की जगह बन सकता है. इससे चीन की पहुंच भारत के बहुत करीब पहुंच जाएगी. चीन का वेस्टर्न थिएटर कमांड 2024 में ऊंचाई वाले इलाकों में जोरदार अभ्यास कर रहा था. यह भारत से जुड़े मामलों की जिम्मेदारी संभालता है. यह पहाड़ी युद्ध की तैयारी का संकेत है.

भारत के लिए क्या संदेश?

यह रिपोर्ट साफ दिखाती है कि चीन की नीति दोहरी है. एक तरफ भारत से रिश्ते सामान्य रखकर अमेरिका-भारत गठजोड़ को कमजोर करना चाहता है. दूसरी तरफ पाकिस्तान को हथियार देकर भारत पर अप्रत्यक्ष दबाव बनाना. भारत को LAC पर शांति के बावजूद पूरी सतर्कता बरतनी होगी और अपनी रक्षा तैयारियां और मजबूत करनी होंगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement