Who Is Ankit Sirsa: 18 साल की उम्र बना मोस्ट वांटेड, भागने वाला था विदेश, ऐसे जुर्म की दुनिया में आया Moose Wala का शूटर अंकित सिरसा

Who Is Ankit Sirsa: सिद्धू मूसेवाला से पहले 19 साल के अंकित सिरसा ने किसी की जान नहीं ली थी. मतलब मूसेवाला की हत्या ही उसका पहला मर्डर था. अंकित सिरसा ने चार महीने पहले ही लॉरेंस बिश्नोई का गैंग ज्वाइन किया था.

Advertisement
अपने साथी के साथ शूटर अंकित सिरसा (बाएं) अपने साथी के साथ शूटर अंकित सिरसा (बाएं)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली/चंडीगढ़,
  • 04 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST
  • सोनीपत के सिरसा गांव का रहने वाला है अंकित
  • राजस्थान में सिरसा 2 वारदातों को अंजाम दे चुका है

Who Is Ankit Sirsa: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के 1 महीने बाद भी इस मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस हत्याकांड में 19 साल का अंकित सिरसा नामक शूटर भी शामिल था. सिरसा महज 18 साल की उम्र में ही सिरसा पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल हो गया था.

मूसेवाला के कत्ल के बाद पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम अंकित सिरसा की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस को जानकारी मिली थी कि सोनीपत के हरियाणा का रहने वाला अंकित सिरसा प्रियव्रत फौजी के साथ था और इसने दोनो हाथों से बेहद करीब से सिद्धू मूसेवाला पर ताबड़तोड़ गोली चलाई थी.

Advertisement

सिद्धू मूसेवाला को सबसे नजदीक से गोली मारने वाला शूटर अंकित सिरसा गिरफ्तार

सोनीपत के सिरसा गांव का रहने वाला अंकित करीब एक साल पहले ही लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के सम्पर्क में आया था. इसके बाद राजस्थान में सिरसा ने 2 वारदातों को अंजाम दे दिया था. सबसे पहले अंकित सिरसा मोनू डागर के सम्पर्क में आया था. मोनू ने अंकित की मुलाकात अनमोल से कराई थी और अनमोल के जरिये अंकित बिश्नोई गैंग से जुड़ गया था. फिलहाल अंकित के खिलाफ हत्या के प्रयास के 2 मामले राजस्थान में दर्ज हैं.

पहला ही मर्डर मूसेवाला का... 19 साल का है सबसे नजदीक से गोली मारने वाला शूटर

दिल्ली पुलिस ने जब अंकित की तलाश शुरू की तो पता लगा कि वो बेहद खतरनाक तरीके से वरदात को अंजाम देता है. एक फोटो में उसने कारतूस से अपना नाम अंकित लिख रखा है. इसके अलावा कई दूसरी फोटो में अंकित पिस्तौल और कारतूस के साथ नजर आ रहा है. अंकित इतना शातिर है कि साथियों से संपर्क करने के लिए वाट्सएप कॉल का भी इस्तेमाल नहीं करता. जिस वक्त अंकित पकड़ा गया, वह अपने साथी के साथ मिलकर नोएडा जाने वाला था. इनके टारगेट पर दो और लोग थे, जिसके बाद उसने विदेश भागने की योजना बनाई थी.

Advertisement

हाथों में बंदूक, सामने कारतूस का ढेर...मूसेवाला को मारने वाले शूटर के PHOTOS

मूसेवाला से पहले नहीं कि किसी की हत्या

सिद्धू मूसेवाला से पहले 19 साल के अंकित सिरसा ने किसी की जान नहीं ली थी. मतलब मूसेवाला की हत्या ही उसका पहला मर्डर था. जानकारी मिली है कि अंकित सिरसा ने चार महीने पहले ही लॉरेंस बिश्नोई का गैंग ज्वाइन किया था. वह 9वीं पास था और उसके बाद ही अपराध के अंधेरे में कूद गया था.

स्पेशल सेल ने किया था गिरफ्तार

अंकित सिरसा को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसके साथी के साथ 3 जुलाई को गिरफ्तार किया था. दोनों को दिल्ली में कश्मीरी गेट के पास से पकड़ा गया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद दो और लोग इनके टारगेट पर थे. इन दोनों की हत्या के बाद इनका विदेश भागने का प्लान था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement