Advertisement

बिजनेस

Hector के बाद MG मोटर लेकर आ रहा है इलेक्ट्रिक SUV

अमित कुमार दुबे
  • 14 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST
  • 1/8

ब्रिटेन की ऑटोमोबाइल्स कंपनी एमजी मोटर्स ने भारत में MG Hector की सफलता के बाद अब इलेक्ट्रिक कार लाने की पूरी तैयारी कर ली है. कंपनी अगले महीने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी MG ZS EV पेश कर सकती है.

  • 2/8

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक MG MOTOR भारत में सस्ते इलेक्ट्रिक व्हीकल उपलब्ध कराने के लिए अपनी बैटरी असेंबली यूनिट भी स्थापित करेगी. खबरों के मुताबिक 5 दिसंबर को कंपनी भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV से पर्दा उठा सकती है.

  • 3/8

दरअसल भारत सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है. जिससे तमाम ऑटो कंपनियां भी अपनी तरफ से पूरी तैयारी में जुट गई हैं. हालांकि चार्जिंग बुनियादी ढांचा का अभाव और कीमत अधिक होना इसके रास्ते में बाधा है.

Advertisement
  • 4/8

एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चाबा का कहना है कि हम देश में इलेक्ट्रिक कारों को लेकर एक पूरा परिवेश तैयार करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी सालाना भारत में 2,000 से 3,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की उम्मीद कर रही है.

  • 5/8

जानकारी के मुताबिक 44.5 kwh की क्षमता का लिथियम ऑयन बैटरी पैक का प्रयोग किया गया है. जो कि सिंगल चार्ज पर 330 किलोमीटर तक चल सकती है. MG ZS EV की Hyundai की इलेक्ट्रिक SUV कोना से होगी, जो कि इसी साल जुलाई में पेश की गई है.

  • 6/8

इसके अलावा एमजी मोटर (MG Motor) भारत में अगले तीन से चार साल में अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक व्हीकल की लंबी रेंज पेश करने जा रही है. यही नहीं, कंपनी भारत में बैटरी असेंबलिंग यूनिट पर साल 2025 तक करीब 5000 करोड़ रुपये निवेश करेगी.

Advertisement
  • 7/8

राजीव चाबा के मुताबिक कंपनी की योजना अलग-अलग रेंज के इलेक्ट्रिक व्‍हीकल लॉन्‍च करने की है. कंपनी वाहनों को चार्ज करने से संबंधित ढांचागत सुविधा और बैटरी के प्रबंधन के लिए गठजोड़ कर रही है. कंपनी ग्राहकों के लिए ऑफर लेकर आएगी.

  • 8/8

अंतरराष्ट्रीय बाजार में MG मोटर की यह इलेक्ट्रिक SUV पहले से ही मौजूद है. लेकिन भारतीय के लिए इसे खास तौर पर तैयार किया जा रहा है. शुरुआती दौर में MG मोटर इस इलेक्ट्रिक कार को दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरू और हैदराबाद में पेश करेगी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement