Advertisement

बिजनेस

अब आठ साल में चुकाएं मारुति कार की EMI, 100% लोन की सुविधा

अमित कुमार दुबे
  • 08 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST
  • 1/8

अब देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बिक्री बढ़ाने के लिए एक्सिस बैंक के साथ समझौता किया है. इस प्राइवेट बैंक के साथ मिलकर Maruti Suzuki इंडिया ने ग्राहकों के लिए कई स्कीम्स लॉन्च की है. (Photo: File)

  • 2/8

मारुति सुजुकी ने बताया कि ग्राहकों को आसानी से व्हीकल लोन उपलब्ध कराने के लिए एक्सिस बैंक से गठजोड़ किया गया है. इस भागीदारी के तहत एक्सिस बैंक ग्राहकों को लोन के लिए कई तरह के विकल्प उपलब्ध कराएगा. (Photo: File)

  • 3/8

वेतनभोगी ग्राहकों को 8 साल की अवधि के लिए लोन उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि वो आसानी से EMI भर पाएं. इसके अलावा बैंक कार की ऑन-रोड प्राइस को लोन के तौर पर मुहैया कराएगा, यानी ग्राहक जीरो पेमेंट पर कार खरीद सकते हैं.  (Photo: File)

Advertisement
  • 4/8

इसके अलावा मासिक किस्त यानी EMI से जुड़ी दो योजनाएं लॉन्च की गई हैं. जिनमें 1,250 रुपये प्रति लाख के साथ शुरू होने वाली किस्त. बढ़ने वाली ईएमआई जिसमें अंतिम EMI कर्ज राशि का 25 फीसदी तक हो सकती है. (Photo: File)

  • 5/8

वहीं कंपनी ने कहा है कि ग्राहक पहले तीन महीने के लिए 899 रुपये मासिक की कम किस्त वाली ईएमआई का भी लाभ उठा सकते हैं. ये सभी स्कीम्स ग्राहकों के लिए 31 जुलाई तक के लिए उपलब्ध हैं. (Photo: File)

  • 6/8

आसान शर्तों वाली ईएमआई के विकल्प ग्राहकों पर इन मुश्किल दिनों में किस्त का दबाव को कम करने के लिए हैं. कंपनी ने कहा है कि AXIS बैंक वेतनभोगी ग्राहकों के साथ ही स्वरोजगार करने वालों को भी आय प्रमाण के साथ और बिना प्रमाण के भी कर्ज देने की पेशकश करता है. (Photo: File)

Advertisement
  • 7/8

मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवासतव ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से लोगों के व्यवहार में बदलाव आया है. सुरक्षा और शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिहाज से जागरुकता बढ़ी है, इसलिए लोग खुद की गाड़ी से चलें, इसी के मद्देनजर ये स्कीम्स लॉन्च की गई हैं. (Photo: File)

  • 8/8

गौरतलब है कि देशभर में जून-2020 में कुल 57,428 मारुति की कारें बिकीं, जिसमें से घरेलू बाजार में मारुति ने 52,300 कारें बेचीं. अब कंपनी बिक्री को बढ़ाने पर जोर दे रही है. (Photo: File)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement