scorecardresearch
 

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की अगली किस्त कब आएगी, पति-पत्नी दोनों को मिलेंगे पैसे?

PM Kisan Yojana 12th Installment: पीएम किसान योजना की शुरुआत करते समय किसानों के साथ कोई भी धोखाधड़ी नहीं हो, इसके लिए कई तरह के नियम बनाए गए. लोग अक्सर सवाल करते हैं कि क्या पीएम किसान योजना का लाभ पति और पत्नी, दोनों को एक साथ मिल सकता है? जानिए क्या है इसका जवाब...

Advertisement
X
PM Kisan Yojana 12th Installment
PM Kisan Yojana 12th Installment

PM Kisan Yojana Latest Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के जरिए से करोड़ों किसानों को हर साल छह हजार रुपये की राशि उपलब्ध करवाई जाती है. हर चार महीने पर दो-दो हजार रुपये किसानों के बैंक अकाउंट में भेजे जाते हैं. अब तक 11 किस्तें किसानों के खातें में ट्रांसफर की जा चुकी है, जबकि 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. 

इस बीच, केंद्र सरकार ने किसानों को खुशखबरी दी है. ई-केवाईसी करवाने की आखिरी डेट को बढ़ा दिया गया है. दरअसल, पहले किसानों को 31 जुलाई तक ई-केवाईसी हर हाल में करवा लेनी थी, लेकिन अब यह तारीख को बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया है. इस तरह जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है, वे 31 अगस्त तक इसे करवा सकते हैं. मालूम हो कि ई केवाईसी नहीं करवाने वाले किसान अगली किस्त से वंचित तक रह सकते हैं.

क्या पति-पत्नी दोनों को मिलती है रकम?
पीएम किसान योजना की शुरुआत करते समय किसानों के साथ कोई भी धोखाधड़ी नहीं हो, इसके लिए कई तरह के नियम बनाए गए. लोग अक्सर सवाल करते हैं कि क्या पीएम किसान योजना का लाभ पति और पत्नी, दोनों को एक साथ मिल सकता है? इसका जवाब है नहीं. दरअसल, एक किसान परिवार में सिर्फ एक ही शख्स को पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाले छह हजार रुपये वार्षिक मिल सकते हैं. 

Advertisement

कब आ सकती है 12वीं किस्त?
पीएम किसान योजना की अगली यानी 12वीं किस्त कब तक आएगी, यह सवाल ज्यादातर किसान पूछ रहे हैं. दरअसल, करोड़ों किसानों को बेसब्री से अगली किस्त का इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की अगली किस्त जल्द ही भेज सकती है. अगस्त के अंतिम हफ्ते या फिर सितंबर महीने की शुरुआत में किसानों के खाते में दो हजार रुपये की किस्त ट्रांसफर की जा सकती है. 

 

Advertisement
Advertisement