देश में मुनाफे वाली खेती-किसानी का चलन बढ़ा है. अब पारंपरिक फसलों से इतर पेड़ों की खेती को भी तवज्जो दी जा रही है. इनमें से कई पेड़ ऐसे हैं जो किसानों को सालों साल बंपर मुनाफा लेने का मौका देते हैं. हालांकि, पेड़ों की खेती से किसानों को मुनाफा कमाने के लिए धैर्य बनाए रखने की जरूरत होती है.
6 गुना मिलेगा अनुदान
किसानों की आय बढ़ाने के लिए बिहार के वन विभाग की तरफ से 10 रुपये की सिक्योरिटी डिपोजिट पर पौधे दिए जा रहे हैं. 3 साल बाद यही सिक्योरिटी डिपोजिट 6 गुना अधिक अनुदान के साथ उन्हें वापस मिल जाएगा. अगर आप बिहार के रहने वाले हैं तो इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
50 फीसदी पौधे जीवित रहने जरूरी
मुख्यमंत्री कृषि वानिकी योजना के नोटिफिकेशन के मुताबिक, वन विभाग की नर्सरी से 25 से अधिक पौधे 10 रुपये के डिपोजिट पर खरीदने होंगे. अगर 3 साल बाद 50 फीसदी पौधे जीवित रह जाते हैं तो प्रति पौधा 60 रुपये का अनुदान मिलेगा. इसके साथ ही सिक्योरिटी मनी भी वापस कर दी जाएगी.
कृषि वानिकी योजना के तहत मात्र 10 रुपये प्रति पौधे की राशि देकर पौधे प्राप्त करें।@DEFCCOfficial#BiharEnvironmentForestClimateChangeDept pic.twitter.com/DtBWjthuGm
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) March 30, 2023
यहां करें आवेदन
बिहार के किसान या निवासी हैं तो मुख्यमंत्री कृषि वानिकी योजना का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए अपने जिले में स्थित कृषि विभाग या वन विभाग के कार्यालय में जाकर आवेदन करें. वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद किसानों को ये पौधे दे दिए जाएंगे. समय-समय पर अधिकारियों द्वारा किसानों के खेत का निरीक्षण किया जाएगा.
3 साल बाद उनके खाते में अनुदान और सिक्योरिटी डिपॉजिट की राशि भेज दी जाएगी. विस्तृत जानकारी के लिए किसान 0612-2226911/9473045992 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप https://forestonline.bihar.gov.in पर जाकर भी इस बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.