scorecardresearch
 

Seeds Processing Units: सीड्स प्रोसेसिंग यूनिट लगाने पर किसानों को बंपर सब्सिडी, यहां करें आवेदन

Seeds Processing Units: बिहार में किसानों को बीजों की प्रोसेसिंग यूनिट लगाने पर 25 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है. इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक किसान बिहार सरकार के कृषि उद्यान निदेशालय की अधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
Subsidy On Seeds Processing Units
Subsidy On Seeds Processing Units

Seeds Processing Units: फसलों से बंपर उत्पादन हासिल करने के लिए किसानों बढ़िया क्वालिटी के बीजों के उपयोग की सलाह दी जाती है. बाजार में ऐसी कई कंपनियां हैं जो हाइब्रिड बीज बेचती हैं. हालांकि, इन बीजों के दाम काफी अधिक होते हैं. ऐसे में किसानों के लिए बढ़िया क्वालिटी के बीजों को हासिल कर मुश्किल हो जाता है. इसी कड़ी में बीज प्रसंस्करण बिजनेस शुरू करने के लिए बिहार सरकार किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है. 

25 प्रतिशत तक अनुदान

बिहार कृषि निवेश नीति योजना की तहत बीजों की प्रोसेसिंग यूनिट लगाने पर 25 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है. यह अनुदान बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय द्वारा दिया जा रहा है. अगर आप बिहार के किसान हैं तो इस योजना के लिए अप्लाई करने पर अधिकतम 15 प्रतिशत तक ही अनुदान दिया. वहीं, अगर आप किसी किसान उत्पादन संगठन से जुड़े हैं तो आपको कुल लागत का 25 प्रतिशत सब्सिडी के तौर पर दी जाएगी.

यहां करें आवेदन

अगर आप बिहार के रहने वाले हैं और इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो बिहार सरकार के कृषि उद्यान निदेशालय की अधिकारिक वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी जिले के सहायक निदेशक, उद्यान से संपर्क कर सकते हैं.

Advertisement

फसलों की उपज में भी होगा इजाफा

किसानों को अच्छी क्वालिटी के फसलों के बीज नहीं मिलते. ऐसे में बीजों की प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर किसान अपना नया बाजार बनाकर बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं. इससे अन्य किसानों को बढ़िया क्वालिटी के बीज मिलने से उनकी उपज में इजाफा होगा. साथ ही बीज प्रोसेसिंग यूनिट लगाने वाले को भी ठीक-ठाक आमदनी हासिल हो जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement