PM Kisan Yojana Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की जाती है. केंद्र सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए पिछले कुछ सालों से यह योजना चला रही है. इस योजना में हर चार महीने पर दो-दो हजार रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं.
अब तक सरकार किसानों के खाते में कुल 11 किस्तें ट्रांसफर कर चुकी है. अब किसानों को बेसब्री से अगली किस्त का इंतजार है. इस बीच, ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य हो गया है. ई-केवाईसी की आखिरी तारीख 31 जुलाई, 2022 थी, जोकि निकल चुकी है. अब जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, उन्हें अगली किस्त पाने में मुश्किल हो सकती है.
जानें कब आएगी अगली किस्त?
पीएम किसान योजना की अगली यानी कि 12वीं किस्त की बात करें तो जल्द ही करोड़ों किसानों को खुशखबरी मिलने वाली है. दरअसल, सरकार किसानों के खाते में अगली किस्त अगस्त के अंतिम सप्ताह में या फिर सितंबर महीने की शुरुआत में भेज सकती है. इस तरह इसी महीने किसानों को आर्थिक लाभ मिलने की उम्मीद है. मालूम हो कि पिछली यानी कि 11वीं किस्त केंद्र सरकार ने किसानों के खाते में 31 मई को ट्रांसफर की थी. उस समय दस करोड़ से अधिक किसानों के खाते में पैसे भेजे गए थे.
अवैध लाभार्थियों को नोटिस
कई दिनों से पीएम किसान योजना का अवैध तरीके से फायदा उठाने के कई मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा करने वाले के खिलाफ सरकार सख्त हो गई है. ऐसे लोगों को पैसे वापस लौटाने के लिए नोटिस भेजा जा रहा है. कहा गया है कि तुरंत पैसे वापस नहीं करने पर इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है.