PM Kisan Samman Nidhi Scheme: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी है. सरकार की तरफ से किसानों के खाते में 18वीं किस्त की राशि 5 अक्टूबर को जारी की जाएगी. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को e-kyc प्रोसेस पूरा करना होगा. अगर आपके e-kyc नहीं कराई है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. तो चलिए आपको बताते हैं कैसे ई-केवाईसी अपडेट करें.
ये है eKYC करने का आसान तरीका
अक्टूबर में जारी होगी 18वीं किस्त
केंद्र सरकार की तरफ से किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत साल 2019 में की गई थी. भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान सम्मान निधि योजना में सालाना किसानों को 6000 रुपये दिए जाते हैं. किसानों को यह रुपये दो-दो हजार की तीन किस्तों में दिए जाते हैं. इसका मकसद सीमांत और छोटी जोत वाले किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करना है. इस योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं. ये रुपये 2000-2000 रुपये की तीन सामान किस्तों में किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं. अभी तक केंद्र सरकार 17 किस्त जारी कर चुकी हैं.
कब जारी हुई थी 17वीं किस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून महीने में वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की थी. तब केंद्र सरकार ने 17वीं किस्त के लिए 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की थी. वहीं, 9 करोड़ से अधिक किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाया था. जबकि, 16वीं किस्त इसी साल 28 फरवरी को जारी की गई थी. तब सरकार ने 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की थी.