मशहूर आईटी कंपनी याहू जापान कॉरपोरेशन ने नेत्रहीन छात्रों के लिए कमाल का 3डी प्रिंटर बनाया है. इसकी मदद से छात्र हर उस वस्तु को छू सकेंगे जिसके बारे वह जानना चाहते हैं. इसके लिए बस मशीन का एक बटन दबाकर वस्तु का नाम बोलना होता है और फिर कुछ मिनटों में प्रिंटर वस्तु का 3डी डिजाइन तैयार कर देता है. प्रिंटर के डेटाबेस में एक लाख से अधिक डिजाइन सेव किए गए हैं.