इराक से बड़ी खबर सामने आई है. कुर्दिश पीकेके के आतंकियों ने अपने हथियार डालकर आत्मसमर्पण कर दिया है. यहां 40 साल से चला आ रहा संघर्ष अब समाप्त हो गया है. कुर्दिश पीकेके के आतंकियों का मुख्य संघर्ष तुर्की के साथ रहा है.