अमेरिका के केंटकी में एक भीषण विमान हादसा हुआ है, जहां लुईविले मुहम्मद अली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यूपीएस कार्गो प्लेन टेक ऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गया. लुई विले के मेयर के मुताबिक, ‘इस कार्गों विमान में 2,80,000 गैलन फ्यूल था.‘ विमान में भारी मात्रा में ईंधन होने के कारण क्रैश होते ही उसमें आग लग गई और वह एक आग के गोले में तब्दील हो गया, जिसकी लपटें और धुएं का गुबार दूर से ही आसमान में दिखाई दे रहा था.