scorecardresearch
 
Advertisement

भारत के डर से PoK में खलबली, खाली कराए गए आतंकी लॉन्च पैड, देखें

भारत के डर से PoK में खलबली, खाली कराए गए आतंकी लॉन्च पैड, देखें

सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में कई आतंकवादी लॉन्च पैड्स खाली करवाए जा रहे हैं. पाकिस्तान आर्मी ने कथित तौर पर आतंकवादियों को आर्मी शेल्टर और बंकरों में जाने को कहा है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ लॉन्च पैड्स की पहचान की थी, जिनमें किल सर्दी, दुदनियाल, अतमुखम, झुरा, लिपा, पोटली मंधार, निकल चमन कोट और जान कोट शामिल हैं. देखें...

Advertisement
Advertisement