रूस और यूक्रेन के बीच कल बातचीत हुई. हालांकि युद्धविराम के मद्देनजर ये जो बातचीत हुई इसमें कोई ठोस फैसला लिया नहीं जा सका. एक तरफ तुर्किए के इस्तानबुल में बातचीत हुई तो दूसरी तरफ दोनों ही देशों के हमले भी जारी रहे.