इंसान अक्सर किसी बाहरी दुनिया के ख़तरे से डरता रहा है. कभी एलियन, तो कभी उड़नतश्तरियां इंसान के मन में ख़ौफ़ पैदा करती रही हैं. अब दुनिया भर के वैज्ञानिक इस माथापच्ची में जुटे हैं कि लगातार ताक़तवर होते रोबोट कहीं इंसान के खिलाफ ही बग़ावत न कर बैठें.