scorecardresearch
 
Advertisement

Reena Verma Pakistan Visit: 75 साल बाद पहली बार पाकिस्तान के अपने घर पहुंची रीना वर्मा

Reena Verma Pakistan Visit: 75 साल बाद पहली बार पाकिस्तान के अपने घर पहुंची रीना वर्मा

75 साल पहले हुए बंटवारे के बाद रीना वर्मा पहली बार पाकिस्तान में अपने घर पहुंची. वो अपने पुश्तैनी घर की दीवारों में, उस बालकनी में अपने बचपन को ढूंढ रही हैं, गुनगुना रही है. उस घर की दीवारों में अपने पिता को, अपनी मां को महसूस कर रही हैं. और ये सब करते करते उनकी आँखें बार बार नम हो जा रही हैं.

Advertisement
Advertisement