आजतक के पास आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद की विस्तृत जानकारी है, जिसमें उनके सरगना से लेकर फंडिंग और लॉन्चिंग कमांडरों तक के नाम शामिल हैं. लश्कर में हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद सक्रिय है और ऑपरेशन जकीउर रहमान लखवी देख रहा है, वहीं जैश का सरगना मसूद अजहर है जिसके प्रवक्ता, फंडिंग हेड और लॉन्च कमांडर नियुक्त हैं.