7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमास के हमले को आज दो साल पूरे हो गए हैं. इसमें 1200 से अधिक इजरायली नागरिक मारे गए थे और 200 से अधिक इजरायली और कुछ विदेशी बंधक बनाए गए थे, जिनमें से लगभग 48 अभी भी गाजा में बंधक हैं. इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि ईरान 8000 किलोमीटर तक मार करने वाली इंटरकंटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) बना रहा है, जिसकी मारक क्षमता 11,000 किलोमीटर तक बढ़ाई जा सकती है.