ईरान और इजरायल के बीच युद्ध विराम के बावजूद, ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर नई जानकारी सामने आई है. युद्ध के दौरान अमेरिका ने ईरान के कई परमाणु संयंत्रों पर बंकर बस्टर बम से हमला किया था. इजरायल और अमेरिका सहित दुनिया के विभिन्न देशों को यह लग रहा था कि ईरान परमाणु हथियार बनाने के मामले में कमजोर हो गया है. हालांकि, सामने आई जानकारी बताती है कि अमेरिकी हमलों से ईरान को नुकसान नहीं हुआ है और वह अपने परमाणु कार्यक्रम में पीछे नहीं गया है.