हॉन्ग कॉन्ग के ताई पो जिले में 31 मंजिला आवासीय टावर में बुधवार दोपहर भीषण आग लगी, जिसने भारी तबाही मचाई है. इस दुर्घटना में अब तक 44 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि लगभग 300 लोग लापता बताए जा रहे हैं. राहत और बचाव कार्यों में 700 से अधिक फायरफाइटर्स लगे हुए हैं जो पीड़ितों को बचाने और हादसे की स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं. इस आग ने इलाके में भय और खौफ का माहौल बना दिया है.