हांगकांग में हो रहा है नए साल का जश्न. ये जश्न क्रिश्चियन न्यू ईयर का नहीं चीन के नए साल का है. रविवार की रात हांगकांग का आसमान, नए साल के स्वागत की धुनों और रौशनी से जगमग रहा. परेड निकाली गई, झांकियां दिखाई गईं और लोगों ने ख़ूब मस्ती की. इस मौक़े पर एक विशालकाय गुब्बारे ने भी लोगों का ध्यान ख़ूब खींचा.