स्विटज़रलैंड के यीव्स रोसी ने पीठ पर कार्बनफाइबर से बने पंख लगा कर इंग्लिश चैनल को पार कर लिया है. उन्होने फ्रांस से इंग्लैड तक की 33 किलोमीटर की दूरी 15 मिनट मे पूरी की. यह रोसी की अब तक की सबसे लंबी उड़ान थी.