एक बार फिर से चीन का पाकिस्तान प्रेम या यूं कहे कि आतंक प्रेम दिखा है. अबकी बार चीन ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी शाहिद महमूद को वैश्विक आतंकवादी की लिस्ट में शामिल कराने में अड़ंगा डाला है. दरअसल चीन ने इस बार आतंकवादी शाहिद महमूद को वैश्विक आतंकवादी की लिस्ट में शामिल कराने के भारत और अमेरिका के प्रस्ताव को यूनाइटेड नेशन में अड़चनें पैदा कर दी हैं. पाकिस्तान के सदाबहार सहयोगी चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत 42 साल के महमूद को वैश्विक आतंकवादी के रूप में नामित करने के भारत और अमेरिका के प्रस्ताव पर रोक लगा दी. देखें रिपोर्ट.