scorecardresearch
 
Advertisement

Chemical Weapons: बैन हैं केमिकल हथियार, फिर क्यों खौफ में यूक्रेन?

Chemical Weapons: बैन हैं केमिकल हथियार, फिर क्यों खौफ में यूक्रेन?

दर्जनों रूसी मिसाइलें, सैकड़ों रूसी टैंक और हजारों रूसी रॉकेट मिलकर जो काम यूक्रेन में नहीं कर पाए वो एक छोटा सा गैस सिलेंडर कर सकता है. इस सिलेंडर में कोई ऐसी-वैसी गैस नहीं, वो केमिकल है जो जंग के मैदान का सबसे खौफनाक हथियार होगा. ऐसा एक सिलेंडर पलक झपकते ही सैकड़ों लोगों को मौत की नींद सुला सकता है. यूक्रेन जंग शुरु होने के चंद दिनों के भीतर ही बायो-केमिकल हथियारों की जो सुगबुगाहट शुरु हुई तो वो अब चरम पर आ गई है. यूक्रेन के मददगार बने अमेरिका ने इस बात पर करीब करीब मुहर लगा ही दी है कि रूस, यूक्रेन पर केमिकल हथियारों से हमला जरूर करेगा और जब ऐसा होगा यूक्रेन के लोगों का बचाव कैसे होगा, अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसकी तैयारी भी शुरु कर दी है. देखें ये रिपोर्ट.

It is being speculated that Russia can use bio-chemical weapons against Ukraine. So now the US has come to help Ukraine if it happens. US President Joe Biden has started his preparations. America has announced to send gas masks and other important pieces of equipment to Ukraine. Watch this report.

Advertisement
Advertisement