बुल्गारिया की 11 साल की एक लड़की दुनिया की सबसे कम उम्र की मां बन गई है. सिल्वेन की रहने वाली कोर्डेजा झेलिजकोआ अपने 19 साल के ब्वायफ्रेंड से शादी रचाने चर्च जा रही थी, लेकिन इससे पहले ही उसे लेबर पेन हुआ और उसे अस्पताल ले जाना पड़ा, जहां उसने बच्चे को जन्म दिया.