अमेरिकी अंतरिक्ष एंजेसी नासा आज अपना आख़िरी स्पेस शटल प्रक्षेपित करने के लिए तैयार है. हालांकि नासा को डर सता रहा है कि ख़राब मौसम इस मिशन में रुकावट खड़ी कर सकता है. केप कार्निवल के लॉन्चिंग पैड से इस शटल को प्रक्षेपित किया जाना है.