अमेरिका की ओहायो नदी पर 83 साल पहले बना पुल देखते ही देखते पल भर में राख हो गया. पुल को एक खास तकनीक से 153 पाउंड विस्फोटकों की मदद से उड़ाया गया. महज 6 सेकंड में आग की चिंगारी और धमाके के साथ ये पुल ध्वस्त हो गया.