ब्राजील के रियो डी जनेरो में ड्रग माफिया ‘कमांडो वर्मेलो’ के खिलाफ अब तक के सबसे बड़े पुलिस ऑपरेशन में 64 लोगों की मौत हो गई है, जिससे COP30 क्लाइमेट समिट से ठीक पहले पूरी दुनिया में सनसनी फैल गई है. मानवाधिकार संगठनों का आरोप है कि 'पिछले ही महीने ब्राज़ील में अपराधियों को खत्म करने पर पुलिस वालों को पुरस्कार देने का कानून पारित किया गया था.'इसी 'किल बोनस' कानून के कारण पुलिसिया कार्रवाई में मौतों की संख्या बेतहाशा बढ़ी है.