सऊदी अरब की मक्का मस्जिद के पास मीना में गुरुवार को मची भगदड़ में 14 भारतीयों की मौत हो गई. मृतकों में 9 गुजरात के, 2-2 झारखंड और तमिलनाडु के और एक महाराष्ट्र निवासी था. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इसकी पुष्टि की है.