अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऑफिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया है. इसके बाद से विपक्ष ने भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी को घेरना शुरू कर दिया है. इस मामले में पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया दी, अब पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने हमला बोला है.
अभिषेक मनु सिंघवी ने तंज भरे लहजे में कहा कि हे भक्तों, पीएम मोदी को डोनाल्ड ट्रंप ने अनफॉलो कर दिया है. आप लोग शांत बैठे हो? दिखाओ दमखम, अपने शब्दभेदी बाणों से ट्रंप को घायल करो, दिखाओ राष्ट्रवाद.
हे भक्तों @realDonaldTrump ने मोदी जी को #Twitter पे Unfollow कर दिया है, आपलोग शांत बैठे हो ? दिखाओ अपना दम खम,शब्दभेदी बानों से ट्रंप को घायल करो,दिखाओ राष्ट्रवाद,,,,।
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) April 29, 2020
इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि व्हाइट हाउस द्वारा पीएम और राष्ट्रपति को अनफॉलो करने से वे निराश हैं. उन्होंने कहा कि ये अमेरिका का निराश करने वाला कदम है. विदेश मंत्रालय इस मामले का संज्ञान ले.
हाल में भारत ने की थी मदद
बता दें कि अमेरिका को जब कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों का इलाज करने के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा की जरूरत थी तो भारत ने उसकी मदद की थी. तब व्हाइट हाउस ने सॉफ्ट डिप्लोमेसी का परिचय देते हुए ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारत के 5 ट्विटर हैंडल को फॉलो करना शुरू किया था, लेकिन लगभग तीन हफ्ते बाद व्हाइट हाउस ने इन सभी ट्विटर अकाउंट को अनफॉलो कर दिया है.
राहुल गांधी का वार- बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट रोकने की बजाय DA पर कैंची चलाना अमानवीय कदम
व्हाइट हाउस ने जिन ट्विटर अकाउंट को अनफॉलो किया है, उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति भवन, अमेरिका में भारतीय दूतावास और भारत में अमेरिकी दूतावास का ट्विटर अकाउंट है. इनके अलावा भारत में अमेरिका के राजदूत केन जस्टर को भी व्हाइट हाउस ने अनफॉलो कर दिया है.