scorecardresearch
 
Advertisement

US Election Results 2024 Live: जो बाइडेन-कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप को दी जीत की बधाई, व्हाइट हाउस में किया आमंत्रित

aajtak.in | नई दिल्ली | 07 नवंबर 2024, 4:44 AM IST

US Presidential Election Results 2024 Live Updates: अमेरिका में कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं, जिनमें से 516 के नतीजे आ चुके हैं. अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए बहुमत का आंकड़ा 270 है और ट्रंप अब तक 292 इलेक्टोरल कॉलेज वोट जीत चुके हैं, वहीं उनकी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस 224 इलेक्टोरल कॉलेज वोट के साथ काफी पीछे हैं. 

Donald Trump Defeated Kamala Harris in US Presidential Election Donald Trump Defeated Kamala Harris in US Presidential Election

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे स्पष्ट हो गए हैं और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को हराकर शानदार जीत दर्ज की है. वह दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करेंगे. इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप 2016 से 2020 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं. उन्हें 2020 में अपने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए चुनावी मैदान में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. अमेरिका में कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं, जिनमें से 516 के नतीजे आ चुके हैं. अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए बहुमत का आंकड़ा 270 है और ट्रंप अब तक 292 इलेक्टोरल कॉलेज वोट जीत चुके हैं, वहीं उनकी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस 224 इलेक्टोरल कॉलेज वोट के साथ काफी पीछे हैं. 

अधिकतर एग्जिट पोल में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन 6 नवंबर की सुबह जब इलेक्टोरल कॉलेज वोटों की गिनती शुरू हुई तो एकदम अलग तस्वीर सामने आई. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सात स्विंग स्टेट्स में से विस्कॉन्सिन, नॉर्थ कैरोलिना, जॉर्जिया और पेंसिल्वेनिया में जीत के साथ राष्ट्रपति पद हासिल करने के लिए आवश्यक 270 इलेक्टोरल वोटों का आंकड़ा पार कर लिया. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर हर ताजा अपडेट के लिए हमारे साथ यहां जुड़े रहें...

 

4:44 AM (एक वर्ष पहले)

बराक ओबामा ने डोनाल्ड ट्रंप और जेडी वेंस को दी जीत की बधाई

Posted by :- deepak mishra

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने डोनाल्ड ट्रंप और जेडी वेंस को जीत की बधाई दी. उन्होंने बुधवार को एक बयान में कहा, 'चुनाव का परिणाम वैसे नहीं रहे, जिसकी हमने आशा की थी. लेकिन लोकतंत्र में यह ध्यान रखना चाहिए कि हमेशा निर्णय वैसा नहीं रहता जैसा हम सोचते हैं और सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण को स्वीकार करने के लिए तैयार रहना चाहिए.' ओबामा ने कमला हैरिस और टिम वाल्ज के लिए भी गर्व व्यक्त किया और दोनों को असाधारण लोक सेवक बताया, जिन्होंने एक उल्लेखनीय चुनाव अभियान चलाया. साथ ही ओबामा ने कहा कि देश की समस्याओं का समाधान केवल तभी संभव है जब हम एक-दूसरे की बात सुनें, और उन संवैधानिक सिद्धांतों और लोकतांत्रिक मानदंडों का पालन करें जिन्होंने इस देश को महान बनाया.

4:35 AM (एक वर्ष पहले)

चुनावी हार स्वीकर, लेकिन मुद्दों पर संघर्ष जारी रहेगा: कमला हैरिस

Posted by :- deepak mishra

कमला हैरिस ने कहा, 'हमारे देश में, हम किसी राष्ट्रपति या पार्टी के प्रति नहीं, बल्कि संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान के प्रति, और अपनी अंतरात्मा और अपने भगवान के प्रति निष्ठा रखते हैं. यही कारण है कि मैं यहां यह कहने के लिए आई हूं, मैं इस चुनावी हार को स्वीकार करती हूं, लेकिन मैं उन संघर्षों के खिलाफ हार नहीं मान रही, जो मेरे इस अभियान के लिए ईंधन काम करते हैं.'

4:34 AM (एक वर्ष पहले)

हम सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण सुनिश्चित करेंगे: कमला हैरिस

Posted by :- deepak mishra

कमला हैरिस ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, 'मैंने आज, डोनाल्ड ट्रंप से बात की और उन्हें उनकी जीत पर बधाई दी. मैंने उनसे कहा कि हम उस परिवर्तन में उनकी और उनकी टीम की मदद करेंगे, और सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण सुनिश्चित करेंगे. उपराष्ट्रपति ने हार स्वीकारी और फिर आक्रामक मूड में आ गईं और सत्ताधारी दल को चेतावनी दी कि वह और उनके समर्थक उस मुद्दे के लिए लड़ना जारी रखेंगे जिसके लिए वे लड़ते रहे हैं.

4:33 AM (एक वर्ष पहले)

हमें इस चुनाव के नतीजों को स्वीकार करना चाहिए- समर्थकों से बोलीं हैरिस

Posted by :- deepak mishra

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के हाथों हार के बाद कमला हैरिस ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अपने समर्थकों को संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'मेरा दिल आज भरा हुआ है- आपने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए आभार से भरा हुआ है. अपने देश के लिए प्यार से भरा हुआ है, और संकल्प से भरा हुआ है. इस चुनाव का परिणाम वैसा नहीं रहा, जैसा हम चाहते थे. वैसा नहीं रहा, जिसके लिए हम लड़े. लेकिन जब मैं कहती हूं तो मुझे सुनें: अमेरिका के वादे की रोशनी हमेशा उज्ज्वल रहेगी. हमें इस चुनाव के नतीजों को स्वीकार करना चाहिए.'

Advertisement
3:12 AM (एक वर्ष पहले)

मणिशंकर अय्यर ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर जताया दुख, चरित्र पर उठाए सवाल

Posted by :- deepak mishra

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस को हराने वाले डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई देने के बजाय उनके चरित्र पर सवाल उठाया है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, 'मुझे बेहद दुख है... डोनाल्ड ट्रंप जैसे संदिग्ध चरित्र वाले व्यक्ति को दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोकतंत्र का राष्ट्रपति नहीं चुना जाना चाहिए था. मैं यह भी मानता हूं कि पीएम मोदी और ट्रंप के बीच व्यक्तिगत स्तर पर एक विशेष तालमेल है, जो मुझे लगता है कि पीएम मोदी और उनकी व्यक्तिगत प्राथमिकताओं पर बहुत बुरा असर डालता है. जहां तक ​​कमला हैरिस की बात है तो उन्हें बहुत कम समय मिला. उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. यह बहुत दुखद है कि इतने शक्तिशाली देश का नेतृत्व ऐसे व्यक्ति द्वारा किया जाएगा, जिसे 34 अलग-अलग मामलों में अपराधी के रूप में नामित किया गया है. जिसने वेश्याओं के साथ संबंध बनाए और अपने पापों को छिपाने के लिए उन्हें पैसे देकर उनका मुंह बंद रखना चाहा. मुझे नहीं लगता कि ऐसे चरित्र वाला व्यक्ति अपने देश या दुनिया के लिए अच्छा है.'
 

2:37 AM (एक वर्ष पहले)

राष्ट्रपति बाइडेन ने ट्रंप को दी जीत की बधाई, व्हाइट हाउस में किया आमंत्रित

Posted by :- deepak mishra

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से फोन पर बात की. उन्होंने उपराष्ट्रपति को उनके ऐतिहासिक अभियान के लिए बधाई दी. राष्ट्रपति बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप से भी फोन पर बात की और उन्हें उनकी जीत पर बधाई दी. राष्ट्रपति बाइडेन ने शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता का हस्तानांतरण सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और अमेरिका को एकजुट करने के लिए काम करने के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने ट्रंप को व्हाइट हाउस में उनसे मिलने के लिए भी आमंत्रित किया. इस मुलाकात के लिए व्हाइट हाउस के अधिकारी समय और दिन जल्द ही तय करेंगे. राष्ट्रपति जो बाइडेन कल राष्ट्र को संबोधित करेंगे और अमेरिकी चुनाव परिणामों और सत्ता परिवर्तन पर बात करेंगे. (इनपुट: अमेरिका से रोहित शर्मा)

2:31 AM (एक वर्ष पहले)

कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप को दी जीत की बधाई

Posted by :- deepak mishra

अमेरिकी न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के एक वरिष्ठ सलाहकार के हवाले से बताया कि उन्होंने अपनी हार स्वीकार ली है और उन्होंने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई देने के लिए फोन किया. 

Advertisement
Advertisement