scorecardresearch
 

अमेरिकी राजदूत मार्क लिपर्ट पर सियोल में हुआ हमला

दक्षिण कोरिया में अमेरिका के राजूदत मार्क लिपर्ट पर सियोल में तब हमला हो गया, जब वो भाषण दे रहे थे. 42 वर्षीय लिपर्टपर ब्‍लेड से हमला किया गया. इस हमले में उनके सिर और हाथ पर चोटें आईं और उन्‍हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया.

Advertisement
X
अमेरिकी राजदूत मार्क लिपर्ट
अमेरिकी राजदूत मार्क लिपर्ट

दक्षिण कोरिया में अमेरिका के राजूदत मार्क लिपर्ट पर सियोल में तब हमला हो गया, जब वो भाषण दे रहे थे. 42 वर्षीय लिपर्ट पर ब्‍लेड से हमला किया गया. इस हमले में उनके सिर और हाथ पर चोटें आईं और उन्‍हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया.

टीवी क्लिप में हमलावर को यह बोलते हुए दिखाया गया, 'दक्षिण कोरिया और उत्‍तर कोरिया फिर एक होने चाहिए.'पुलिस ने हमलावर को तुरंत हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करनी शुरू कर दी. लेकिन पुलिस ने उसके बारे में अभी तक ज्‍यादा जानकारी नहीं दी. 'YTN TV' के मुताबिक, हमलावर की पहचान सिर्फ उसके सरनेम किम से हुई है. बताया जा रहा है कि हमलावर 55 साल का अधेड़ आदमी है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के मुताबिक,लिपर्ट के जख्‍मों से नहीं लगता कि उन्‍हें जान का खतरा है.

लिपर्ट को पिछले साल ही दक्षिण कोरिया में अमेरिका का राजदूत बनाया गया था. अपने कार्यकाल में उन्‍हें यहां काफी लोकप्रियता मिली. यहीं रहते वो पिता बने और उन्‍होंने अपने बेटे के नाम में कोरियाई नाम भी शामिल किया. इससे पहले लिपर्ट एशियाई मामलों के सहायक सचिव (डिफेंस) रह चुके हैं.

Advertisement
Advertisement