वित्तीय अनियमितता के आरोप लगने पर जापान की दो मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. उद्योग मंत्री यूको ओबुची पर राजनीतिक अनुदान की राशि को अपने श्रृंगार (मेकअप) और राजनीति से परे अन्य मदों पर खर्च करने का आरोप है. उद्योग मंत्री के इस्तीफे के बाद न्याय मंत्री मिडोरी मेटसुशिमा ने भी कैबिनेट से त्यागपत्र दे दिया है. दो-दो महिला मंत्रियों का इस्तीफा प्रधानमंत्री शिंजो एबे के लिए बड़ा झटका है.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक जापान की उद्योग मंत्री यूको ओबुची ने प्रधानमंत्री एबे के साथ करीब 30 मिनट की बैठक के बाद अपना त्यागपत्र सौंप दिया. एबे ने ओबुची की इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. ओबुची ने कहा कि वे जल्द ही प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करेंगी.
दिसंबर 2012 में एबे के सत्ता में आने के बाद वह इस्तीफा देने वाली पहली मंत्री हैं. एबे ने जब सितंबर में अपनी कैबिनेट का विस्तार किया था उस वक्त ओबुची उनके कैबिनेट के महत्वपूर्ण मंत्रियों में से थीं. वह पहली ऐसी महिला थीं जिन्हें देश की अर्थव्यवस्था, कारोबार और उद्योग का प्रभार सौंपा गया था.
यह एक बेहद असरदार विभाग है, इसमें ऊर्जा क्षेत्र का निरीक्षण भी शामिल है. बहरहाल, 40 साल की ओबुची पर आरोप है कि उन्होंने 95,000 डॉलर से अधिक राशि राजनीति से परे अन्य मदों पर खर्च किया जिसमें मेकअप और अन्य सामान शामिल हैं.