वह इतनी खूबसूरत है कि जैसे ही उसकी तस्वीर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड की गई, साइट ही क्रैश हो गई. मामला चीन का है, जहां रेनमिन यूनिवर्सिटी ने ग्रैजूएशन पास कर चुकी एक लड़की की कुछ तस्वीरें होम पेज पर अपलोड कर दी. फिर क्या था देखते ही देखते साइट पर इतने लोग आ गए कि वह क्रैश हो गई.
इस लड़की का नाम कैंग कैंग है और ग्रैजूएशन कॉन्वोकेशन के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में ही अलग-अलग जगहों पर ही उसकी कई तस्वीरें खींची गई थीं. तस्वीरों में वह ग्रेज्युएशन गाउन और हैट में नजर आ रही है.

डेली मेल के मुताबिक असली परेशानी रविवार को शुरू हुई जब यूनिवर्सिटी ने फैसला किया कि वह इस बार अपनी वेबसाइट के पारंपरिक होमपेज पर कुछ बदलाव करेंगे और उन्होंने कैंग कैंग की तस्वीरें अपलोड कर दी.

तस्वीरों में कैंग कैंग यूनिवर्सिटी की अलग-अलग लोकेशन में दिखाई दे रही है, जिसमें उसने ग्रैजूएशन गाउन पहना है और उसके हाथ में हैट है. लेकिन किसको पता था कि यह तस्वीरें इतनी मशहूर हो जाएंगी कि यूनवर्सिटी की वेबसाइट ट्रैफिक ही नहीं संभाल पाएगी. नतीजा यह हुआ कि साइट सोमवार शाम तक पूरी तरह बैठ गई.

इन सब के बीच उन छात्रों के लिए दिक्कत खड़ी हो गई है जो यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए फॉर्म आदि डाउनलोड करना चाहते हैं क्योंकि इस समय एडमिशन प्रक्रिया चल रही है.

उधर, कैंग कैंग ने इस पूरे मामले पर बयान देने से इनकार कर दिया है. वहीं, यूनिवर्सिटी के छात्र इस बात से बेहद खुश हैं कि स्टाफ या लेक्चरर के बजाए कैंग कैंग की तस्वीरें अपलोड की गईं.