scorecardresearch
 

सऊदी अरब के मदीना में मिली ऐसी चीज, वैज्ञानिक रह गए हैरान

सऊदी अरब जियोलॉजिकल सर्वे ने मदीना प्रांत के एक हिस्से में सबसे लंबी गुफा की खोज की है. यह गुफा किसी खजाने से कम नहीं मानी जा रही है. अब इस गुफा को लेकर आगे की रिसर्च की जा रही है.

Advertisement
X
सऊदी अरब में मिली सबसे लंबी गुफा
सऊदी अरब में मिली सबसे लंबी गुफा

सऊदी अरब में एक इतनी लंबी गुफा मिली कि उसकी खोज करने वाले भी हैरान रह गए. सऊदी अरब में मिली यह गुफा करीब 5 किलोमीटर लंबी बताई जा रही है. सऊदी अरब के लिए यह कोई खोज किसी भूवैज्ञानिक खजाने से कम नहीं है. गुफा की खोज सऊदी अरब के धार्मिक शहर मदीना के खैबर इलाके में की गई है. गुफा को लेकर अब आगे की रिसर्च शुरू कर दी गई है. 

सऊदी अरब जियोलॉजिकल सर्वे के आधिकारिक प्रवक्ता तारिक अबा अल खैल ने कहा कि एक विशेष भूवैज्ञानिक टीम ने यह खोज की. गुफा की लंबाई पांच किलोमीटर नापी गई है. तारिक ने आगे कहा कि गुफा को 'अबू अल वूल' नाम दिया गया है. फिलहाल गुफा को लेकर अभी ओर रिसर्च की जा रही है, जिसके बाद यह आम पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी.

कई चीजें गुफा में हैं खास

सऊदी अरब में मिली इस गुफा की खास बात सिर्फ उसकी लंबाई ही नहीं बल्कि कई चीजें खास हैं. गुफा की ऊपरी परत देखकर ही वह काफी प्राचीन मालूम पड़ती है. माना जा रहा है कि यह असाधारण भूवैज्ञानिक खोज सऊदी अरब की जियोपार्क परियोजनाओं के लिए एक महत्वपूर्ण संपत्ति बन सकती है. वर्तमान में इन परियोजनाओं का नेतृत्व सऊदी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण का भू-पर्यटन विभाग कर रहा है.

Advertisement

सेंटर ऑफ इस्लाम कहे जाने वाले सऊदी अरब में मिली सबसे लंबी यह गुफा न सिर्फ पर्यटकों के लिए आकर्षण बन सकती है, बल्कि यह भूविज्ञान में विशेषज्ञता वाले शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों के लिए एक मूल्यवान संसाधन प्रदान कर सकती है, जिससे वैज्ञानिक अन्वेषण और समझ के नए अवसर पैदा होंगे.

आपको बता दें कि सऊदी अरब के खैबर में इससे पहले भी कई गुफाओं की खोज की जा चुकी है, लेकिन उनकी लंबाई कभी इतनी ज्यादा नहीं रही है. इसी वजह से इस गुफा की खोज काफी खास मानी जा रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement