पाकिस्तान के हालात इतने खराब हो गए हैं कि वहां के विदेश मंत्रालय को विदेशी डिप्लोमैट्स से कहना पड़ा है कि वे अपने घरों से ज्यादा न निकलें और अपनी गतिविधियां कम कर दें.
जियो न्यूज के मुताबिक पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सलाह दी है कि विदेशी डिप्लोमैट, ट्रेड मिशनों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के कर्मचारी घर या दफ्तर के बाहर अपनी अपनी गतिविधियां कम कर दें. यह उनकी सुरक्षा के लिए जरूरी है. इतना ही नहीं उनसे कहा गया है कि वे अनावश्यक रूप से बड़े मॉल वगैरह में तब तक न जाएं जब तक मंत्रालय उन्हें इसकी सलाह न दे. यानी वे ऐसी किसी जगह पर न जाएं जहां खतरा हो.
पत्र में यह भी कहा गया है कि एक सिक्योरिटी एजेंसी से मिली सूचना के आधार पर यह सलाह दी जा रही है. इसका मतलब हुआ कि आंतकी ऐसे लोगों को अपना निशाना बना सकते हैं. उसमें कहा गया है कि इस पत्र पर डिप्लोमैट तथा विदेशी कर्मचारी पूरी वरीयता के साथ ध्यान दें. पाकिस्तान के कराची शहर में हाल ही में हवाई अड्डे पर जबर्दस्त हमला हुआ था.
कराची इन दिनों तालिबानियों का बहुत बड़ा गढ़ बन गया है और वे वहां सख्त पहरे के बावजूद आतंकी कार्रवाइयां करने से बाज नहीं आ रहे हैं.