scorecardresearch
 

रक्षा दिवस को 'कश्मीर एकजुटता दिवस' के रूप में मनाएगा पाकिस्तान

भारत सरकार के कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद में पाकिस्तान में बौखलाहट है. पाकिस्तान अब शुक्रवार को कश्मीर एकजुटता दिवस के तौर पर मनाएगा.

Advertisement
X
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो- Facebook)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो- Facebook)

  • कश्मीर एकजुटता दिवस मनाएगा पाकिस्तान
  • केंद्र सरकार के फैसले से पाकिस्तान परेशान
  • कई वैश्विक मंच पर लगा चुका है मदद की गुहार

जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द करने के बाद पाकिस्तान शुक्रवार को अपने रक्षा दिवस को 'कश्मीर एकजुटता दिवस' के रूप में मनाएगा. दरअसल, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान जम्मू कश्मीर का मुद्दा हर मंच से उठा रहा है.

पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव इन दिनों चरम पर है. 5 अगस्त के बाद से ही पाकिस्तान हर कदम पर भारत को घेरने की कोशिश कर रहा है.

बुधवार को गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि पाकिस्तान के रक्षा दिवस के उपलक्ष्य में, पाकिस्तान के सभी कार्यालयों को शाम 3 बजे बंद कर दिया जाए.

Advertisement

पिछले महीने, पाकिस्तान ने कश्मीरी लोगों को समर्थन व्यक्त करने के लिए अपने 73 वें स्वतंत्रता दिवस को कश्मीर एकजुटता दिवस के रूप में मनाया था.

कश्मीर वैश्विक मंच पर जहां लगातार भारत को घेरने की असफल कोशिश कर रहा है, वहीं भारत ने इसे आंतरिक मुद्दा बताया है. भारत ने हर बार कहा है कि कश्मीर पर लिया गया हर फैसला भारत का आंतरिक मुद्दा है, इसमें पाकिस्तान गैरजरूरी दखल दे रहा है. लेकिन भारत की चेतावनी के बावजूद पाकिस्तान की ओर से लगातार भड़काऊ बयान आ रहे हैं और पाकिस्तान दुनियाभर में कश्मीर के लिए मदद की गुहार लगा रहा है.

Advertisement
Advertisement