पाकिस्तानी सेना की महिला अधिकारियों ने सेना के हेलीकॉप्टर से छलांग लगाकर इतिहास रच डाला. 24 सैन्य अधिकारियों ने पश्चिमोत्तर शहर पेशावर के पैराशूट ट्रेनिंग स्कूल में तीन सप्ताह तक चले एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान यह रिकार्ड बनाया गया.
सेना के इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस ने कहा, 'पाकिस्तानी सेना ने पैरा ट्रेनिंग स्कूल में लेडी ऑफिसर्स पैरा ट्रेनिंग कोर्स को पहली बार सफलतापूर्वक पूरा कर एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है.'
कैप्टन सादिया एमआई-17 हेलीकॉप्टर से छलांग लगाने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं, जबकि कैप्टन किरन अशरफ को अपने बैच की सर्वश्रेष्ठ पैराट्रूपर बनने का गौरव प्राप्त हुआ.
इन अधिकारियों को एक कार्यक्रम के दौरान स्पेशल सर्विस ग्रुप के मुख्य अधिकारी जनरल अबिद रफीक ने पैरा विंग्स से सम्मानित किया.