अगर आपके घर में भी जुड़वा बच्चे हैं और वे हमशक्ल हैं तो आप उन्हें कैसे पहचानते हैं? कई लोग बच्चों को अलग-अलग ड्रेस पहनाते हैं तो कई एक के बाल लंबे और एक के छोटे रखते हैं. परेशानी तब और बढ़ जाती है जब तीन बच्चे हों और तीनों हमशक्ल भी. आप इन हमशक्ल बच्चों को पहचानने के लिए क्या तरकीब निकालेंगे?

फिल्म जुड़वा में सलमान खान के दोनों अवतार जब एक जैसी ड्रेस में आते हैं तो उनकी पत्नियां भी उन्हें नहीं पहचान पाती हैं. हालांकि हेमा मालिनी की फिल्म ‘सीता और गीता’, दिलीप कुमार की फिल्म ‘राम और श्याम’ व श्रीदेवी की ‘चालबाज’ में दोनों जुड़वा हमशक्लों को आसानी से पहचाना जा सकता था. इनमें से एक चंचल और मॉडर्न था तो दूसरा बेहद शरीफ.

लेकिन साउथ वेल्स की कैरेन गिल्बर्ट की परेशानी तिगुनी है. उनके तीन हमशक्ल बच्चे हैं.

तीनों को पहचानने के लिए गिल्बर्ट नेल पॉलिश का इस्तेमाल करती हैं. उनके घर में हमेशा तीन रंग की नेल पॉलिश रहती है. वो हमेशा अपने तीनों बच्चों को पर्पल, स्काई ब्लू और पिंक कलर की नेल पॉलिश लगाकर रखती हैं, ताकि उनकी पहचान आसानी से हो सके.

गिल्बर्ट के अनुसार बिना नेल पॉलिश के तो वे भी अपने तीनों बच्चों की पहचान नहीं कर पाती हैं. उनके पति इयान भी अक्सर अपने बच्चों को नेल पॉलिश के बिना देखने पर पहचानने में गलती कर जाते हैं.

हालांकि तीनों बच्चों को पहचानने के लिए इस तरीके पर पहुंचने से पहले उन्होंने कई तरीके अपनाए थे. वे पहले तीनों बच्चों को हॉस्पिटल ब्रेस्लेट पहनाते थे, लेकिन उन्हें कुछ ही हफ्तों बदलना पड़ता था, क्योंकि वे टाइट होने लगते थे.

इसके अलावा उन्होंने तीनों की पहचान के लिए पहले मार्कर का भी इस्तेमाल किया था, लेकिन मार्कर की स्याही पानी में मिट जाती थी.

अंतत: गिल्बर्ट का दिमाग चला और उन्होंने तीनों के नाखूनों पर अलग-अलग रंग की नेल पॉलिश लगा दी, अब उन्हें पहचानना आसान होता है.