दक्षिणपूर्व अफ्रीका में स्थित देश मलावी (Malawi) के राष्ट्रपति ऑफिस ने सोमवार को बताया कि देश के उपराष्ट्रपति सौलोस क्लॉस चिलिमा (Saulos Klaus Chilima) और 9 अन्य लोगों को ले जा रहा एयरक्राफ्ट लापता हो गया है.
राष्ट्रपति ऑफिस और कैबिनेट ने एक बयान में कहा, "एयरक्राफ्ट के रडार से गायब होने के बाद से विमानन अधिकारियों द्वारा विमान से संपर्क करने की सभी कोशिशें अब तक फेल रही हैं."
बयान में कहा गया कि 51 वर्षीय चिलिमा मलावी रक्षा बल के एयरक्राफ्ट में सवार थे, जो स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 9.17 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 12.45 बजे) राजधानी लिलोंग्वे से रवाना हुआ था. जानकारी के मुताबिक एयरक्राफ्ट गायब होने के बाद सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
2022 में हुए थे गिरफ्तार
बता दें कि साल 2022 में चिलिमा को उनके अधिकारों से वंचित कर दिया गया था, जब उन्हें एक ब्रिटिश-मलावी बिजनेसमेन से जुड़े रिश्वत कांड में गिरफ्तार किया गया था और उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था.