scorecardresearch
 

स्पेन के सम्राट जुआन कार्लोस ने छोड़ी राजगद्दी

स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो रजॉय ने सोमवार को घोषणा की कि 39 वर्षों तक राजगद्दी पर आसीन रहे सम्राट जुआन कार्लोस ने गद्दी छोड़ने का फैसला लिया है.

Advertisement
X

स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो रजॉय ने सोमवार को घोषणा की कि 39 वर्षों तक राजगद्दी पर आसीन रहे सम्राट जुआन कार्लोस ने गद्दी छोड़ने का फैसला लिया है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक 76 वर्षीय सम्राट की जगह उनके बेटे फेलिप जुआन पाब्लो अल्फोंसो डे तोदोस लॉस सैंटोस डे बार्बोन लेंगे.

वह राज्य के प्रमुख के रूप में आस्तुरियास के राजकुमार और सिंहासन के वारिस हैं.

रजॉय ने घोषणा की कि सम्राट जुआन कार्लोस अपने सिंहासन छोड़ने संबंधी जानकारी दिन में मुहैया कराएंगे.

Advertisement
Advertisement