scorecardresearch
 
Advertisement

Khaleda Zia Death News Live: खालिदा जिया के निधन पर शेख हसीना ने जताया शोक, कल किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक

aajtak.in | नई दिल्ली | 30 दिसंबर 2025, 3:38 PM IST

Khaleda Zia Dies Live Updates: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. ढाका के एवरकेयर अस्पताल में सुबह 6 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. लंबे समय से गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं.

खालिदा जिया का आज सुबह 6 बजे निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थीं. (File Photo) खालिदा जिया का आज सुबह 6 बजे निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थीं. (File Photo)

Khaleda Zia Death News: बांग्लादेश की राजनीति की दिग्गज नेता और बीएनपी अध्यक्ष, पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का मंगलवार सुबह 6 बजे निधन हो गया. 80 वर्षीय खालिदा जिया लंबे समय से लीवर सिरोसिस, हृदय और फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित थीं और 23 नवंबर से ढाका के एवरकेयर अस्पताल में भर्ती थीं.

बीएनपी ने फजर की नमाज के बाद उनके निधन की पुष्टि करते हुए देशवासियों से दुआ की अपील की. उनके निधन को बांग्लादेश की राजनीति में एक युग का अंत माना जा रहा है. देशभर से श्रद्धांजलि संदेश आ रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

1:41 PM (2 घंटे पहले)

Khaleda Zia का कल जुहर के बाद नमाज-ए-जनाजा

Posted by :- Nuruddin

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी प्रमुख बेगम खालिदा जिया की जनाजा नमाज बुधवार को जुहर की नमाज के बाद नेशनल पार्लियामेंट के साउथ प्लाजा और उससे सटे मणिक मिया एवेन्यू पर अदा की जाएगी. उन्हें उनके पति जियाउर रहमान की कब्र के पास दफन किया जाएगा. मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने कहा कि सरकार जनाजा और दफन की प्रक्रिया में हर संभव सहयोग देगी.

11:52 AM (4 घंटे पहले)

Khaleda Zia के निधन पर शेख हसीना ने जताया शोक

Posted by :- Nuruddin

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बीएनपी प्रमुख और पूर्व पीएम बेगम खालिदा जिया के निधन पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि देश की पहली महिला प्रधानमंत्री और लोकतंत्र की स्थापना के संघर्ष में खालिदा जिया का योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. शेख हसीना ने इसे बांग्लादेश की राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति बताया और उनके बेटे तारिक रहमान, परिवार और बीएनपी कार्यकर्ताओं के प्रति संवेदना जताई.

 

11:38 AM (4 घंटे पहले)

Khaleda Zia Death: ममता बनर्जी ने जताया शोक

Posted by :- Nuruddin

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और प्रमुख सार्वजनिक नेता बेगम खालिदा जिया के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि खालिदा जिया के निधन से उपमहाद्वीप की राजनीति को बड़ी क्षति हुई है. ममता बनर्जी ने शोक संदेश में खालिदा जिया के परिवार, मित्रों और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं.

 

11:02 AM (4 घंटे पहले)

खालिदा जिया के निधन पर BNP ने 7 दिन के शोक का ऐलान किया

Posted by :- Nuruddin

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और BNP प्रमुख खालिदा जिया के निधन के बाद बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने सात दिनों के शोक का ऐलान किया है.

Advertisement
10:33 AM (5 घंटे पहले)

खालिदा जिया: ढाका की सियासत का विवादास्पद अध्याय समाप्त

Posted by :- Nuruddin

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का आज सुबह फज्र की नमाज़ के बाद निधन हो गया. भारत में जन्मी ‘पुतुल’ के नाम से पहचानी जाने वाली खालिदा जिया दशकों तक ढाका की राजनीति का प्रभावशाली चेहरा रहीं. सत्ता में रहते हुए उनका रुख अक्सर भारत के प्रति सख्त और टकरावपूर्ण रहा. उनके निधन को बांग्लादेश की राजनीति में एक लंबे और विवादास्पद दौर के अंत के रूप में देखा जा रहा है.

पढ़ें पूरी खबर: खालिदा जिया भारत में जन्मी 'पुतुल', लेकिन PAK प्रोपगैंडा की पैरोकार, प्रणब दा से मिलने से किया था इनकार

10:28 AM (5 घंटे पहले)

Khaleda Zia को पति जियाउर रहमान की कब्र के पास किया जाएगा दफन

Posted by :- Nuruddin

बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री और बीएनपी अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक, बुधवार को नमाज-ए-जनाजा के बाद उन्हें ढाका के संसद परिसर से सटे जिया उद्यान में उनके पति और बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान की कब्र के पास सुपुर्द-ए-खाक किया जा सकता है. खालिदा जिया के निधन से बांग्लादेश की राजनीति में एक युग का अंत माना जा रहा है.

10:26 AM (5 घंटे पहले)

Khaleda Zia का नमाज़-ए-जनाज़ा बुधवार

Posted by :- Nuruddin

बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री और बीएनपी प्रमुख बेगम खालिदा जिया की नमाज-ए-जनाजा बुधवार को होगा. बीएनपी की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य सलाहुद्दीन अहमद ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि ढाका के माणिक मिया एवेन्यू पर नमाज़-ए-जनाज़ा कराने की तैयारियां चल रही हैं. खालिदा जिया के निधन के बाद देश में शोक का माहौल है और बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.

10:20 AM (5 घंटे पहले)

Khaleda Zia के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी प्रमुख बेगम खालिदा जिया के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि खालिदा जिया के जाने से बांग्लादेश ने एक अहम नेता को खो दिया है. पीएम मोदी ने उनके परिवार और बांग्लादेश की जनता के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि सर्वशक्तिमान उन्हें यह दुख सहने की शक्ति दे. उन्होंने खालिदा जिया को बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि देश के विकास और भारत-बांग्लादेश संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.

 

10:12 AM (5 घंटे पहले)

Khaleda Zia के निधन पर यूनुस बोले- देश ने खोया महान संरक्षक

Posted by :- Nuruddin

मुख्य सलाहकार प्रोफेसर यूनुस ने बेगम खालिदा जिया के निधन पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि उनके जाने से बांग्लादेश ने एक महान संरक्षक खो दिया है. उन्होंने कहा कि खालिदा जिया सिर्फ एक राजनीतिक नेता नहीं, बल्कि देश के इतिहास का अहम अध्याय थीं. उनके लंबे संघर्ष और लोकतंत्र में योगदान को देखते हुए सरकार ने हाल ही में उन्हें राज्य की ‘वेरी, वेरी इंपॉर्टेंट पर्सन’ का दर्जा दिया था.

Advertisement
Advertisement