एक शख्स पिछले 10 सालों से लॉटरी की टिकट खरीद रहा था, हर बार अपने दोस्तों के साथ जाता और टिकट खरीदता पर बात नहीं बनती. लेकिन इस साल उसने कुछ अलग किया. वो अकेला ही टिकट लेने पहुंच गया. दिल के एक कोने में विश्वास था कि अबकी बारी बंपर प्राइज पर उसका ही नाम होगा.
इस बीच उसे एक बेटी हुई. घर में इस नए मेहमान को लेकर खुशियों का माहौल था पर अचानक एक दिन एक फोन कॉल आया और खुशियां दोगुनी हो गई.
हम बात कर रहे हैं संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे भारतीय मूल के दर्जी फसलुद्दीन कुट्टीपल्लकल की. उसकी किस्मत ऐसी बदली कि रातों-रात वो दो कारों का मालिक हो गया और साथ में मिले 17 लाख रुपये कैश.
दरअसल, यूएई में रह रहे फसलुद्दीन ने लॉटरी में दो लग्जरी कारें और एक लाख दिरहम जीते. महोत्सव के आयोजकों के अनुसार भारत के केरल राज्य के निवासी फसलुद्दीन ने दुबई में आयोजित एक स्पर्धा दुबई शापिंग फेस्टिवल 2014 में यह इनामी राशि और कारें जीती.
ईनाम के तौर पर फसलुद्दीन को इनफिनिटी ब्रांड के QX60 and G25 मॉडल कार मिले इसके साथ 1 लाख दिरहम (16.9 लाख रुपये) मिले.
फसलुद्दीन पिछले 10 साल से दुबई में रह रहे हैं और वे हर वर्ष लॉटरी में अपना भाग्य अजमाते थे. वे हर बार अपने दोस्तों के साथ लॉटरी की टिकट खरीदते पर कभी प्राइज नहीं जीतते, पर इस बार उन्होंने अकेले टिकट खरीदा और किस्मत ने उनका साथ दे दिया.
हालांकि वे अपनी इस जीत का श्रेय तीन दिन पहले जन्मी अपनी बेटी को देते हैं. फसलुद्दीन कुट्टीपल्लकल ने बताया, 'मुझे पूरा विश्वास था कि इस बार मैं ही जीतूंगा. जैसे ही मुझे फोन आया मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था. नई साल की इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती.'
फसलुद्दीन जीते हुए पैसे का एक हिस्सा भारत में रह रहे जरूरतमंद दोस्तों और परिवारवालों को देना चाहते हैं वहीं दूसरा हिस्सा केरल में अपना घर बनाने के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं.
हालांकि उन्होंने इस बात पर अभी कोई फैसला नहीं किया है कि वो दो नई कारों का क्या करेंगे?