scorecardresearch
 

सात घंटे तक चला शिंजो आबे का चेकअप, देश में स्वास्थ्य को लेकर लगते रहे कयास

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के कुछ देर अस्पताल में जाने के कारण कई तरह के कयास लगाए जाने लगे. हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इसे एक रेगुलर चेकअप बताया गया.

Advertisement
X
जापानी पीएम शिंजो आबे
जापानी पीएम शिंजो आबे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे का मेडिकल चेकअप
  • कोरोना संकट के बीच लगे कई तरह के कयास
  • पीएमओ ने बताया रूटीन चेकअप

कोरोना वायरस के संकट के बीच जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे को टोक्यो के अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर करीब सात घंटे तक उनका चेकअप हुआ. इस दौरान उनके स्वास्थ्य को लेकर कई तरह के कयास लगाए गए.

शिंजो आबे को टोक्यो के कियो यूनिवर्सिटी अस्पताल में ले जाया गया. उनके स्वास्थ्य को लगातार जारी अटकलों के बीच अस्पताल ने इसे सिर्फ एक रूटीन चेकअप करार दिया. अस्पताल ने जानकारी दी कि उनका फुल बॉडी चेकअप हुआ है, क्योंकि उस दिन उनके पास वक्त था. 

दरअसल, कयास इसलिए भी लगाए गए क्योंकि एक दिन पहले ही पूर्व मंत्री ने टीवी पर बयान दिया था कि शिंजो आबे अब काफी थक चुके हैं और उन्हें कुछ दिन का आराम करना चाहिए ताकि दोबारा काम में जुट सकें.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

लगातार बयानबाजी के बीच डिप्टी पीएम तारो आसो ने कहा कि शिंजो आबे ने करीब 150 दिन लगातार काम किया है, इस दौरान बिल्कुल भी रेस्ट नहीं लिया. ऐसे में जरूरी था कि उन्हें आराम मिले और वो अपनी जांच करवा सकें.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

आपको बता दें कि इससे पहले भी बीमारी की वजह से 2007 में शिंजो आबे ने कुछ वक्त का ब्रेक लिया था, तब उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल के शुरुआती दिन थे. बीते दिनों प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बयान दिया गया था कि शिंजो आबे बिल्कुल फिट हैं और उन्हें कोई दिक्कत नहीं है.

शिंजो आबे 2012 से लगातार जापान के प्रधानमंत्री हैं, इससे पहले वह 2006 में कुछ वक्त के लिए देश के पीएम बने थे. जापान में शुरुआती वक्त में कोरोना वायरस का संकट रहा था, लेकिन अब हालात कुछ हदतक ठीक हैं.
 

Advertisement
Advertisement