चीन में 8 वर्षों में पहली बार इंटरनेट कैफे की संख्या में कमी देखी गई. इस कमी की वजह घरों में ब्रॉडबैंड और मोबाइट इंटरनेट की पहुंच को बताया गया है. इसका खुलासा सरकार ने किया है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शनिवार को संस्कृति मंत्रालय द्वारा इंटरनेट बार पर जारी वार्षिक रिपोर्ट के हवाले से कहा, '2012 के अंत तक देश में 136,000 साइबर बार थे. साल दर साल के आधार पर इसमें 6.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.'
रिपोर्ट के अनुसार, इंटरनेट बार का राजस्व 13.2 प्रतिशत घटकर 8.7 अरब डॉलर हो गया. माना जा रहा है कि घरों में ब्रॉडबैंड की पहुंच और मोबाइल इंटरनेट और संचालन खर्च में बढ़ोतरी ने इंटरनेट बार के कारोबार पर बुरा असर डाला.
रिपोर्ट के अनुसार, इंटरनेट बार में लोगों की पहुंचने की मुख्य वजह ऑनलाइन गेम और संगीत है. रिपोर्ट में इंटरनेट बार को अपना कारोबार बढ़ाने के लिए अपना संचालन सुधारने, गेम रूम और कैफे को संघटित करने का सुझाव दिया गया है.
गौरतलब है कि चीन में 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्तियों को इंटरनेट बार में जाने की मनाही है.