scorecardresearch
 

US: तूफान इयान के कहर के बीच जब हरिकेन हंटर्स विमान लेकर निकले, हैरान करने वाला अनुभव

अमेरिका में तूफान इयान का कहर जारी है. इयान अमेरिका और आसपास के इलाकों में जमकर तबाही मचा रहा है. तूफान ने फ्लोरिडा में काफी नुकसान किया है. यहां तूफान से कई लोगों के मरने की भी खबर है लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. राष्ट्रपति बाइडेन ने इयान को अमेरिकी इतिहास का सबसे भयावह तूफान बताया है.

Advertisement
X
तूफान इयान
तूफान इयान

चक्रवाती तूफान इयान (Hurricane Ian) का अमेरिका में कहर जारी है. इस बीच फ्लोरिडा में तूफान की दस्तक से पहले हरिकेन हंटर्स (Hurricane Hunters) जब विमान लेकर मिशन पर निकले तो उनके अनुभव हैरान कर देने वाले रहे. हरिकेन हंटर निक अंडरवुड (Nick Underwood) ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैं बीते छह सालों में कई तूफानों के दौरान फ्लाइट मिशन का हिस्सा रहा हूं. लेकिन तूफान इयान के दौरान की यह राइड सबसे भयावह रही. मैंने कभी इतनी तेज बिजली कड़कते नहीं देखी. 

बता दें कि हरिकेन हंटर्स दरअसल वे एयरक्रू सदस्य होते हैं, जो मौसम संबंधी डेटा इकट्ठा करने के लिए चक्रवाती तूफानों के दौरान मिशन पर जाते हैं.

निक ने ट्वीट कर अपने इन अनुभवों को शेयर किया है. उन्होंने कहा, मैं बीते छह सालों से कई तूफानों में विमान उड़ान चुका हूं. लेकिन तूफान इयान के दौरान की यह राइड सबसे खराब रही. मैंने कभी इतनी तेज बिजली कड़कते नहीं देखी. 

उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, बिल्कुल भयंकर. यह कैटेगरी 4 का तूफान है, जिसे जल्द ही कैटगरी 5 में तब्दील किया जा सकता है. यह अनुभव समुद्र तल से 8,000 फीट ऊपर हुआ. 

अंडरवुड ने फ्लाइट के अंदर से एक वीडियो भी ट्विटर पर पोस्ट किया है, जिसमें फ्लाइट के अंदर हर जगह कॉफी फैली हुई देखी जा सकती है. 

Advertisement

अंडरवुड का कहना है कि फ्लाइट में दो मिनट और 20 सेकंड के ये झटके इस भयावह तूफान के असर को बयां करने के लिए काफी है.

तूफान इयान

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह तूफान की वजह से लगे झटकों से विमान के अंदर माहौल अस्त-व्यस्त हो गया. विमान की खिड़की के बाहर तेज बिजली कड़क रही थी. फ्लाइट के अंदर का सामान पूरी तरह से हिल रहा था. अंत में एक आवाज सुनाई देती है, जो कहती है कि हम ठीक है, हम ठीक है. 

निक नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन के साथ बीते छह से अधिक सालों से इस तरह के मिशन का हिस्सा रहे हैं. उनका यह सफर 2016 में तूफान मैथ्यू के साथ शुरू हुआ था. वह लगभग दो दर्जन तूफानों में विमान उड़ान चुके हैं. लेकिन तूफान इयान को लेकर उनका बयान डरा देने वाला है. उन्होंने कहा कि तूफान इयान में विमान उड़ाने का उनका अनुभव उनका अब तक का सबसे मुश्किल भरा रहा.

तूफान इयान से फ्लोरिडा में मरने वालों की संख्या की पुष्टि नहीं

फ्लोरिडा में तूफान इयान के दस्तक देने के बाद गुरुवार को इमरजेंसी क्रू ने तूफान में फंसे लोगों तक पहुंचने की कोशिश की. अब यह तूफा कैरोलिनास की ओर बढ़ रहा है. इस दौरान उसने फ्लोरिडा में जमकर तबाही मचाई. 
इयान को अमेरिका के इतिहास का सबसे भयावह तूफान माना जा रहा है. राज्य में बड़े पैमाने पर बिजली सप्लाई ठप पड़ी है, जिससे लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. 

Advertisement

तूफान में मरने वाले लोगों की सटीक संख्या अभी पता नहीं चल पाई है. फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डीसैंटिस ने कहा कि तूफान से कुछ लोगों की मौत हुई है. उन्होंने आधिकारिक पुष्टि से पहले किसी भी तरह की अटकलों को लेकर चेतावनी दी है. 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इयान को लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि यह देश के इतिहास का सबसे भयावह तूफान हो सकता है.  बाइडेन ने कहा, तूफान से मौत के आंकड़ें स्पष्ट नहीं है. 

तूफान की वजह से कई लोग लापता भी बताए जा रहे हैं. उनकी तलाश के लिए बचाव अभियान शुरू किया गया है. फ्लोरिडा के गवर्नर ने गुरुवार को बताया कि गुरुवार शाम को 700 लोगों को रेस्क्यू करने की पुष्टि की गई है. अधिकतर स्कूल शुक्रवार या सोमवार से खुलेंगे. 

बता दें कि तूफान इयान को सदी का सबसे भयावह तूफान बताया जा रहा है. तूफान ने बुधवार को ही अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा में दस्तक दी, जिसके साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. इससे पहले तूफान ने क्यूबा में भी तबाही मचाई थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी और पावर ग्रिड ठप हो गई थी. इस वजह से कई राज्य अंधेरे में डूब गए थे और देश के 1.1 करोड़ लोग प्रभावित हुए थे. 

Advertisement

    Advertisement
    Advertisement