अमेरिका के सबसे बुजुर्ग पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एचडब्लू बुश अपने घर में गिर पड़े, जिससे उनकी गर्दन की एक हड्डी टूट गई है. हालांकि उनकी हालत में अब कुछ सुधार है.
उनके प्रवक्ता जम मैकग्रा ने यह जानकारी दी है. मैकग्रा ने कहा कि 91 वर्षीय बुश के कल गिर जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अब वह ठीक ठाक महसूस कर रहे हैं. उन्होंने ने ट्वीट किया कि 41वें राष्ट्रपति के गले में पट्टी बांधी गई है.
सीनियर बुश का इलाज पोर्टलैंड के मेन मेडिकल सेंटर में चल रहा है, जिसके बच्चों के अस्पताल का नाम उनकी पत्नी के नाम पर है. बुश पार्किंसन बीमारी की एक किस्म से पीडि़त हैं जिस वजह से उन्हें व्हीलचेयर का प्रयोग करना पड़ता है. इसके अलावा उन्हें हाल में कुछ अन्य सेहत संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.
इनपुट: भाषा