scorecardresearch
 

हम सचेत नहीं हुए तो आग का गोला बन जाएगी धरती: स्टीफन हॉकिंग

स्टीफन हॉकिंग ने चेतावनी दी है कि अगर सही रास्ता नहीं अपनाया गया, तो अगले 600 से भी कम साल में यह धरती आग का गोला बन सकती है

Advertisement
X
स्टीफन हॉ‍किंग
स्टीफन हॉ‍किंग

ब्रिटिश साइंटिस्ट स्टीफन हॉकिंग ने चेतावनी दी है कि अगर सही रास्ता नहीं अपनाया गया, तो अगले 600 से भी कम साल में यह धरती आग का गोला बन सकती है और यहां की समूची सभ्यता नष्ट हो सकती है. उन्होंने कहा है कि बढ़ती जनसंख्या और भारी मात्रा में ऊर्जा की खपत की वजह से ऐसा हो सकता है.

हाकिंग ने कहा कि अगले कुछ लाख वर्षों तक सभी प्राणियों का अस्तित्व बना रहे, इसके लिए हम मनुष्यों को कुछ ऐसा करना होगा जो पहले कभी नहीं किया गया.

बीजिंग में आयोजित टेन्सेंट सम्मेलन में दुनिया भर के प्रख्यात वैज्ञानिकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए हॉंकिंग ने कहा कि जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है और उसी अनुपात में ऊर्जा खपत भी, इसलिए हमारा ग्रह एक आग के गोले में तब्दील हो सकता है.

Advertisement

दूसरे ग्रह पर बसने की करनी होगी कोशिश

हॉंकिंग ने निवेशकों से यह अपील भी की कि वे हमारे सौरमंडल के पास स्थ‍ित किसी रहने लायक ग्रह को तलाशने की उनकी योजना में सहयोग करें. गौरतलब है कि हमारे सौरमंडल से सबसे करीब स्थ‍ित तारों का समूह 'अल्फा सेंचुरी' भी करीब चार अरब प्रकाश वर्ष दूर है. वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इस समूह में ऐसे ग्रह मिल सकते हैं जहां हमारी पृथ्वी के जैसे जीवन संभव हो सकता है.

हॉकिंग इस ग्रह पर यात्रा करने के लिए ब्रेकथ्रू स्टार शॉट नामक वेंचर को सपोर्ट कर रहे हैं. इस वेंचर की योजना एक छोटे से विमान का ऐसा सिस्टम बनाने की है जो  दो दशकों में वहां पहुंच सकता है. हाकिंग ने बताया, 'इस तरह के सिस्टम के द्वारा एक घंटे से भी कम समय में मंगल पर और कुछ दिनों में ही प्लूटो पर पहुंचा जा सकता है. यह सिस्टम सिर्फ 20 साल में अल्फा सेंचुरी पर पहुंच सकता है. 

Advertisement
Advertisement