scorecardresearch
 
Advertisement

Bangladesh Protest Live: तारिक रहमान 17 साल बाद आज बांग्लादेश की धरती पर पढ़ेंगे नमाज, कल दाखिल करेंगे पर्चा

आशुतोष मिश्रा | नई दिल्ली | 26 दिसंबर 2025, 11:23 AM IST

Bangladesh Violence Live Updates : बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान आज वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाएंगे. वह अपने पिता और पार्टी संस्थापक जियाउर रहमान की कब्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और 17 साल बाद बांग्लादेश की धरती पर जुमा की नमाज में हिस्सा लेंगे.

Bangladesh Nationalist Party acting president Tarique Rahman. Bangladesh Nationalist Party acting president Tarique Rahman.

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का दौर जारी है. दीपू चंद्र दास की मॉब लिंचिंग के कुछ दिनों बाद एक और हिंदू व्यक्ति की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 29 वर्षीय अमृत मंडल उर्फ ​​सम्राट की बुधवार रात राजबाड़ी के पांग्शा उप-जिले में लिंचिंग कर दी गई. वहीं बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने दावा किया है कि इस घटना का सांप्रदायिक हिंसा से कोई संबंध नहीं है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने एक बयान में कहा कि मृतक अमृत मंडल उर्फ ​​सम्राट एक कुख्यात अपराधी था जो जबरन वसूली के इरादे से इलाके में आया था. आक्रोशित स्थानीय निवासियों के साथ झड़प के दौरान उसकी जान चली गई.

वहीं 17 वर्ष के निर्वासन के बाद वतन वापसी करने वाले बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान आज ढाका में पार्टी के संस्थापक और पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. वह 17 साल बाद आज बांग्लादेश में जुमा की नमाज में हिस्सा लेंगे. रहमान गुरुवार रात ढाका के एवरकेयर अस्पताल में अपनी बीमार मां और बीएनपी अध्यक्ष खालिदा जिया से मिलने के बाद अपने घर गुलशन लौट आए. वह 1971 के मुक्ति युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सावर स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक भी जाएंगे. कल वह बोगुरा 6 सीट से आगामी राष्ट्रीय चुनावों के लिए अपना नामांकन भी दाखिल करेंगे.

11:23 AM (10 मिनट पहले)

Tarique Rahman News: तारिक रहमान की सभा के कारण फैली गंदगी साफ करेगी बीएनपी

Posted by :- deepak mishra

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) आज राजधानी ढाका के पूर्वाचल स्थित 36 जुलाई एक्सप्रेसवे (300 फीट चौड़ी सड़क), एयरपोर्ट रोड और आसपास के इलाकों में सफाई अभियान शुरू करेगी. 17 साल के निर्वासन के बाद, बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान गुरुवार को अपने परिवार के साथ देश लौट आए. ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से वह पूर्वाचल के 300 फुट रोड इलाके में गए. हवाई अड्डे से पूर्वाचल स्थित स्वागत समारोह स्थल तक लगभग साढ़े छह किलोमीटर का रास्ता लोगों से खचाखच भरा हुआ था. तारिक रहमान की सभा के बाद, 36 जुलाई एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट रोड और आसपास के क्षेत्रों में जमा कचरे को हटाने के लिए बीएनपी ने यह सफाई अभियान शुरू करने का फैसला किया है.
 

11:17 AM (16 मिनट पहले)

Bangladesh News: जमात-ए-इस्लामी और नेशनल सिटिजन पार्टी के बीच सीट शेयरिंग पर बातचीत

Posted by :- deepak mishra

बांग्लादेश में फरवरी 2026 में होने वाले राष्ट्रीय चुनाव के लिए सीट शेयरिंग को लेकर जमात-ए-इस्लामी और नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) के बीच बातचीत चल रही है. एनसीपी के कई सदस्य इस कदम का समर्थन कर रहे हैं, जबकि पार्टी का एक वर्ग इसका विरोध कर रहा है. अगले कुछ दिनों में यह स्पष्ट हो जाएगा कि कोई समझौता हो पाएगा या नहीं. वहीं मामूनुल हक के नेतृत्व वाली बांग्लादेश खिलाफत मजलिस, जमात-ए-इस्लामी सहित धर्म आधारित दलों के आठ सदस्यीय गठबंधन से बाहर होने पर विचार कर रही है.

10:08 AM (एक घंटा पहले)

Bangladesh Unrest: तारिक के आने से बढ़ेगा BNP का जनाधार: पूर्व राजदूत वीना सिकरी

Posted by :- deepak mishra

पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान की ढाका वापसी पर बांग्लादेश में भारत की पूर्व राजदूत वीना सिकरी कहती हैं, 'तारिक रहमान 17 वर्षों से लंदन में निर्वासन में थे. इस पूरे समय पूर्ववर्ती शेख हसीना सरकार ने उन्हें देश वापस आने की अनुमति नहीं दी. जब वह अपनी मां की बीमारी के कारण थोड़ा पहले वापस आना चाहते थे, तब भी सरकार ने कहा कि अगर वह चाहें तो एक बार का यात्रा पास मांग सकते हैं, जिसका मतलब है कि सरकार उनके आगमन को नियंत्रित कर रही थी. अब उन्हें यात्रा पास दे दिया गया है और वह बांग्लादेश पहुंच गए हैं. निश्चित रूप से, मुझे लगता है कि 17 वर्षों बाद उनकी वापसी से बीएनपी की लोकप्रियता में भारी उछाल आएगा... जमात-ए-इस्लामी इस समय बीएनपी का बहुत समर्थन नहीं करती है. व​ह पहले बीएनपी के साथ गठबंधन में थी. अभी जमात-ए-इस्लामी अन्य इस्लामी दलों को एकजुट करने को प्राथमिकता दे रही है.'

10:01 AM (एक घंटा पहले)

Bangladesh Protest Live: उस्मान हादी के भाई ने यूनुस प्रशासन पर लगाया हत्या का आरोप

Posted by :- deepak mishra

बांग्लादेश के कट्टरपंथी नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या को लेकर उसके भाई ने अंतरिम सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने कहा है कि मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार के एक गुट ने आगामी आम चुनाव को पटरी से उतारने के लिए उस्मान हादी की हत्या की साजिश रची थी. इस दावे के कुछ घंटों बाद ही, मुख्य सलाहकार यूनुस के विशेष सहायक (गृह मंत्रालय) मोहम्मद खुदा बख्श चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. 

Advertisement
8:58 AM (2 घंटे पहले)

Tarique Rahman News: देश में शांति और स्थिरता लाने के लिए हों एकजुट- तारिक रहमान

Posted by :- deepak mishra

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान, जो पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के पुत्र हैं, 17 साल के निर्वासन के बाद गुरुवार को बांग्लादेश लौट आए. उन्होंने अपनी बीमार मां, खालिदा जिया से अस्पताल में मुलाकात की. तारिक रहमान ने बांग्लादेश की जनता से देश में शांति और स्थिरता लाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया.

8:55 AM (2 घंटे पहले)

Tarique Rahman in Bangladesh: तारिक रहमान आज वोटर लिस्ट में दर्ज करवाएंगे नाम

Posted by :- deepak mishra

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान आज ढाका में पार्टी के संस्थापक और पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. वह 17 साल बाद बांग्लादेश की धरती पर जुमे की नमाज अदा करेंगे. रहमान कल रात ढाका के एवरकेयर अस्पताल में अपनी बीमार मां, बीएनपी अध्यक्ष खालिदा जिया से मिलने के बाद गुलशन स्थित अपने घर लौट आए. वह सावर स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर जाकर 1971 के मुक्ति संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और बांग्लादेश की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने के बाद वोटर कार्ड प्राप्त करेंगे. वह कल बोगुरा 6 सीट से आगामी राष्ट्रीय चुनावों के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

Advertisement
Advertisement