पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद स्थित राजनयिकों के इलाके में इस्लाम विरोधी फिल्म से नाराज प्रदर्शनकारियों एवं पुलिस के बीज झड़प में कम से कम 36 लोग घायल हो गए.
अमेरिकी फिल्म से नाराज प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को कड़ी सुरक्षा वाले राजनयिक इलाके में घुसने की कोशिश कर रहे थे. प्रदर्शन के कारण गुरुवार को राजनयिकों के रिहायशी स्थल डिप्लोमेटिक इंक्लेव की सुरक्षा के लिए सेना बुलाई गई.
टीवी 'जियो न्यूज' के अनुसार इस्लामाबाद स्थित राजनयिक इलाकों एवं रेड जोन को प्रदर्शनकारियों से बचाने के लिए पाकिस्तानी सेना बुलाई गई है. प्रदर्शनकारियों ने रेड जोन से सटे पंच सितारा होटल पर पत्थर फेंके एवं वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
डिप्लोमेटिक एंक्लेव में अमेरिका, ब्रिटेन एवं फ्रांस सहित अधिकतर पश्चिमी देशों के दूतावास मौजूद हैं. रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प में कम से कम 36 लोग घायल हुए जिसमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.
सूत्रों के अनुसार भीड़ ने दो पुलिस चौकियों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. पुलिस ने डिप्लोमेटिक एंक्लेव की तरफ बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को रेड जोन में प्रवेश करने से रोकने के लिए मार्ग में बाधाएं भी खड़ी की थीं.